किसान की ‘आत्महत्या’ पर सियासत! BJP की जांच समिति गठित

महासमुंद में किसान के आत्महत्या (Farmer's Suicide) के मामले में बीजेपी ने जांच समिति (BJP probe committee) गठित की है। बीजेपी ने 5 सदस्यीय ...

  • Written By:
  • Updated On - July 28, 2023 / 10:56 AM IST

रायपुर। महासमुंद में किसान के आत्महत्या (Farmer’s Suicide) के मामले में बीजेपी ने जांच समिति (BJP probe committee) गठित की है। बीजेपी ने 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई है। जांच समिति में रामपुर विधायक ननकी राम कंवर को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा इस समिति में सांसद चुन्नी लाल साहू, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा और महासमुंद जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को सदस्य बनाया गया है।

महासमुंद के खल्लारी विधानसभा के ग्राम छुहिया निवासी 52 वर्षीय किसान कन्हैया सिन्हा ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। किसान के पास से मिले सुसाइड नोट में खेती के लिए लिया गया कर्ज वजह बताया गया है। गौरतलब है कि अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जिसे अब बीजेपी मुद्दा बनाने में जुटी है। बीजेपी के इस कदम से कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। बीजेपी इस मामला को जानबूझकर उठा रही है। लेकिन बीजेपी के नेताओं का कहना है कि किसान ने सुसाइड में अपना दर्द बताया है कि वह खेती के लिए कर्ज लिया था। इसके कारण उसने आत्महत्या की है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने कई मंत्री के जिला प्रभार बदले! चुनावी स्मीकरण