रायपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एसटी/एससी वर्ग ने नग्न अवस्था में विधानसभा (Naked assembly) घेरने निकले थे। इनके प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने अब इसे सियासी मुद्दा बना लिया है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रमन सिंह (Arun Saw and Raman Singh) ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है।
अरुण साव ने अपने ट्विटर पर लिखा, छत्तीसगढ़ के अनुसूचित वर्गों के साथ शोषण प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा के बाहर सड़कों पर एसटी/एससी वर्ग के युवा गूंगी-बहरी सरकार से फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले मे त्रस्त होकर नग्न प्रदर्शन करते रहे.. विधानसभा के अंदर मुखिया से सवाल पूछा तो, Thank You बोलकर चल दिए!
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा अरे सरकार को गए पौने पांच साल हो गए। आखिर से कब तक चुनाव आने तक सरकार-सरकार कहते रहेंगे। इनके जिम्मे जो पांच साल में दायित्व और कर्तव्य है, अरे जो अनियमितता थी,उसे ठीक किए होते। अाज ये 5 साल तक एक ही बात दोहरा रहे हैं, पिछली सरकार का। कहा, अगर पिछली यानी मेरी सरकार में कोई कमियां हुई हैं, उसे ठीक करने का दायित्व निभाते। लेकिन वे कभी उस काम को नहीं कर पाए। उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि बेहिसाब भ्रष्टाचार हुआ है, इस सरकार में। जिसे लेकर हम विधानसभा में प्रश्न पूछेंगे। साथ सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के अनुसूचित वर्गों के साथ शोषण प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।
विधानसभा के बाहर सड़कों पर एसटी/एससी वर्ग के युवा गूंगी-बहरी सरकार से फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले मे त्रस्त होकर नग्न प्रदर्शन करते रहे..
विधानसभा के अंदर मुखिया से सवाल पूछा तो, Thank You बोलकर चल दिए! pic.twitter.com/DEXBRVT04R
— Arun Sao (@ArunSao3) July 18, 2023
दाऊ @bhupeshbaghel जी SC/ST वर्ग के यह युवा आज सड़कों पर अपनी व्यथा लिए उसी दशा में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस दशा में आपकी सरकार ने इन्हें पहुँचा दिया है।
पिछले दिनों को स्क्रिप्टेड युवा संवाद चला था, अब साहस हो तो इन युवाओं से बात कर लीजिये। pic.twitter.com/LD3M4NzyLA
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 18, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : अविश्वास प्रस्ताव पर भूपेश का BJP पर तंज! अब तो 13 रह गए हैं…VIDEO