रायपुर। निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति के बाद अब कायस लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही साय सरकार अपने मंत्रीमंडल में विस्तार (Sai government expands its cabinet) कर सकती है। अभी तक चुनावों के चले दौर के चलते विस्तार की प्रक्रिया थमी हुई थी। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक नए मंत्री के पदों पर नामों की घोषणा हो सकती है। वैसे इस दौड़ में राजेश मूणत (Rajesh Moonat), अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल के नाम हैं। इसके अलावा गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के भी नाम सामने आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संगठन और सरकार के बीच एक आखिरी दौर की बात-चीत होगी। इसके बाद नामों की घोषणा हो जाएगी। इसी माह नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण राजभवन में करवाए जाने की चर्चा है। हालांकि मीडिया के बार-बार पूछे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय यही कहते रहे हैं, थोड़ा इंतजार करिए..।
साय कैबिनेट का जब गठन हुआ तो मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री थे हैं। प्रदेश में हमेशा 13 मंत्रियों को कैबिनेट में रखा जाता रहा है। तो पहले से ही एक खाली था। लोकसभा चुनाव के समय बृजमोहन ने इस्तीफा दिया तो 11 मंत्री बचे। कुल मिलाकर दो मंत्रियों की जगह साय कैबिनेट में इस वक्त खाली है।
यह भी पढ़ें : बिना हथियार डाले नक्सलियों से सरकार नहीं करेगी शांति वार्ता….शाह के संकेत पर
यह भी पढ़ें : Chattisgarh : विधायकों के नए आवास का मास्टर प्लान : 122 करोड़ की लागत से बनेंगे, होगी ये लग्जरी सुविधाएं
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में माओवाद के दंश से ये जिले हुए मुक्त : केंद्र इन्हें अब नहीं देगा नक्सल फंड
यह भी पढ़ें : रायपुर मास्टर प्लान में हो गया सब बंटाधार, मूणत की मांग पर शुरू होगी जांच
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : सूरज की तपन से पारा 40 डिग्री चढ़ा, इस महीने में यहां टूटा रिकार्ड
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : सूरज की तपन से पारा 40 डिग्री चढ़ा, इस महीने में यहां टूटा रिकार्ड