छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में ‘प्रियंका गांधी’ और खड़गे के दौरे की संभावना

By : hashtagu, Last Updated : April 14, 2024 | 4:47 pm

रायपुर/ राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024 in Chhattisgarh) के लिए कांग्रेस पूरे दम-खम के साथ प्रचार करने में लगी है। एक दिन पहले शनिवार को राहुल गांधी ने चुनावी सभा में जनता को साधने की कोशिश की। वहीं अब प्रचार के लिए कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ सकती हैं।

जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में प्रियंका गांधी के आमसभा की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का भी छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी हो चल रही है। खडगे महासमुंद और जांजगीर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। फिलहाल अभी अधिकारिक दौरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

बता दें राजनांदगांव से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है यहां उनका मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडेय से होगा। राजनांदगांव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में गृहमंत्री अमित शाह की सभा होना है। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा पहले ही हो चुकी है। जिसके बाद कांग्रेस ने इस सीट पर अपना फोकस बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें : मोदी की गारंटी नाम से जारी ‘संकल्प पत्र’ पर CM ‘विष्णुदेव साय’ ने कहा-ये तो अभी ट्रेलर है!