रायपुर। चुनावी मौसम में अब ED के छापेमारी की रफ्तार एक बार फिर तेज पकड़ चुकी है। इस बार उसने अपने जांच का दायरा सीएम के सलाहकार से लेकर उनके ओएसडी तक बढ़ा दिया है। वैसे तो बाद पता चलेगा कि ईडी के इस कार्रवाई के पीछे क्या मंशा है। बरहाल, कांग्रेस (Congress) ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव आ गया है। भाजपा अपनी आंतरिक सर्वे में बेहद कमजोर दिख रही है। इसके चलते उसने एक बार फिर ईडी को हथियार के रुप में इस्तेमाल करने में जुटी है। अपने ट्विटर पर कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा, भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग जिस प्रकार से कर रही है उसे देख के देश की जनता यह बेहद अच्छे से समझ गई है कि जहां भाजपा विरोधियों का मुकाबला नहीं कर पाती वहां वो अपने सिपाही भेज देती है।
भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग जिस प्रकार से कर रही है उसे देख के देश की जनता यह बेहद अच्छे से समझ गई है कि जहां भाजपा विरोधियों का मुकाबला नहीं कर पाती वहां वो अपने सिपाही भेज देती है।#डर_गई_भाजपा pic.twitter.com/Owrf1SP9k9
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 23, 2023
यह भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी रायपुर पहुंचे, विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा