एक से सात फरवरी तक प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिवमहापुराण

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये कथा कांकेर

  • Written By:
  • Updated On - January 31, 2025 / 03:06 PM IST

रायपुर.  कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण(Shivmahapuran of narrator Pandit Pradeep Mishra) छत्तीसगढ़ में  फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये कथा कांकेर के ग्राम कोकपुर(Katha village Kokpur of Kanker) में होने वाली है |

जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 1 से 7 फरवरी तक शिवमहापुराण कथा करेंगे. कथा में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ेगी| जिसके लिए यातायात पुलिस विभाग के द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है| कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे निर्धारित है|

जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा कोड़ेजुंगा बाईपास चौक से आयोजन स्थल तक जाएगी. इसी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन सायं 4 बजे होगा. 1 फरवरी से कथा प्रारंभ होगी. आयोजन स्थल पर लगभग संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है. 3 डोम सहित विशाल पंडाल बनाए गए हैं. कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस, यातायात विभाग अपना रूट चार्ट जारी कर व्यवस्था बनाने में पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है|

कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कर ली गई है. भानुप्रतापपुर की ओर से आने वाली वाहनों को कन्हारपुरी पार्किंग करनी होगी तथा रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों को माकड़ी चौक से भानुप्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बारदेवरी में पार्किंग करनी होगी. कांकेर और जगदलपुर की ओर वाली वाहनों को काड़ेजुंगा चौक से होते हुए ग्राम मालगांव के दो पार्किंग स्थल पर पार्क करनी होगी. वहीं मीडिया के बाइक पार्किंग स्थल ग्राम खमढोड़गी में बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल के ही निकट आयोजन समिति द्वारा भण्डारा की व्यवस्था रखी गई है|

यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस के चढ़ा हत्थे