31 अगस्त को रायपुर पहुंचेगी राष्ट्रपति! ‘मिनट-टू-मिनट’ कार्यक्रम जारी

By : hashtagu, Last Updated : August 29, 2023 | 5:20 pm

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 31 अगस्त की सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport)  पहुंचेंगी। इसके बाद वे रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय ट्रस्ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा वे महंत घासीदास संग्रहालय का भी दौरा करेंगी। अगले दिन बिलासपुर में महामाया मंदिर के दर्शन करेंगी और गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

  • 31 अगस्त मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 9ः25 बजे दिल्ली से रवाना होंगी

सुबह 11.05 बजे पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी

11:05 बजे पर 11ः20 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर

11ः20 बजे पर एयरपोर्ट से शांति सरोवर, विधानसभा पहुंचेंगी

11:50 बजे पर ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी

12ः50 बजे कार्यक्रम से रवाना होंगी।

1ः00 बजे राजभवन में ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी

शाम 4ः00 बजे राजभवन से रवाना होकर 4ः10 बजे महंत घासीदास संग्रहालय पहुंचेगी

35 मिनट तक राजभवन में रुकने के बाद राजभवन रवाना होंगी।

शाम 5 बजे राजभवन में पौध रोपण करेंगी।

शाम 7ः30 बजे राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी

राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी।

1 सितम्बर का कार्यक्रम

सुबह 8ः45 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी राष्ट्रपति

सुबह 9ः05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी

9ः15 बजे एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी।

सुबह 10 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड पहुंचेंगी

यहां से 10ः40 बजे महामाया मंदिर में देवी दर्शन और आरती करेंगी राष्ट्रपति

11ः35 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर पहुंचेगी

11ः45 बजे से 12ः30 बजे तक विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी

12ः45 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड से रायपुर रवाना

1ः30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी

1ः40 बजे एयरपोर्ट से राजभवन आएंगी

1ः55 बजे लंच लेंगी

शाम 4ः15 बजे से 4ः45 बजे तक वे यहां छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों से मुलाकात करेंगी।

शाम 5ः45 बजे राजभवन से रवाना होकर 5ः45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

शाम 5ः15 बजे रायपुर से रवाना होंगी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

अगले दिन 1 सितंबर को राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसे लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से तैयारी जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने समारोह स्थल, विश्वविद्यालय परिसर में जारी निर्माण कार्य और अन्य कार्यों को ध्यान रखते हुए संयोजक, सह-संयोजकों और समन्वयकों को सभी काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये। समारोह में 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पदक और दानदाता पदक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : CG Breaking : ‘एक्शन मोड’ में मुख्य सचिव! निवार्चन से लेकर विकास कार्यों में हिदायत