रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former minister Rajesh Munat) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के इशारे पर कांग्रेस अफवाह फैला रही थी, मोदी जी के उसी दौरे में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस का झूठ बेनकाब करते हुए कहा है कि मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को बहुत कुछ दिया है, दे रहे हैं और भरोसा है कि आगे भी देते रहेंगे। उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने सबके सामने स्पष्ट किया है कि मोदी जी ने कभी भेदभाव नहीं किया। इससे यह आईने की तरह साफ हो गया है कि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को छोड़कर पूरी कांग्रेस झूठ बोलती है कि छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव हो रहा है। राज्य शासन की ओर से उप मुख्यमंत्री के कबूलनामे से सत्य सामने आ गया है कि भूपेश बघेल झूठ का निर्माण करते हैं और कांग्रेसियों को उस झूठ का सेल्समैन बना दिया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में सिर से पैर तक लिपटी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता खरपतवार की तरह उखाड़ कर फेंकने तत्पर है तो कांग्रेस अब झूठ की दुकान चला रही है। अब इस दुकान पर भी ताला लगने वाला है। ये वही उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में जन घोषणा पत्र बनाकर कांग्रेस सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और फिर एक साल पहले श्री सिंहदेव ने ही प्रदेश सरकार के एक मंत्रालय से यह कहकर इस्तीफा दिया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना की जिन मांगों को लेकर जनघोषणा पत्र बनाया गया था, उसकी पूर्ति नहीं कर पाने के कारण वह इस पद पर नहीं रह सकते।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री जी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का घटिया प्रयास किया, बाकायदा कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रमुख ने वीडियो बयान जारी कर प्रधानमंत्री के निश्चित कार्यक्रम के बारे में भ्रम फैलाया, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रमुख ने यह भी झूठ फैलाया कि रायगढ़ के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटने के कारण प्रधानमंत्री नहीं आ रहे हैं। जबकि, जब यह बयान जारी किया जा रहा था, तब सभा-स्थल पर 1 लाख से अधिक का जनसमूह एकत्रित था। हजारों की संख्या में सारंगढ़ से रायगढ़ मार्ग पर लोग यातायात में फंसे थे और कांग्रेस ने इससे घबराकर झूठा प्रचार करने की घटिया हरकत की। श्री मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैण्डल से वर्षो पुराना एक वीडियो जारी कर यह बताने का प्रयास किया कि परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा के लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। हकीकत यह है कि दो वर्ष पहले यह वीडियो बनाने का षड्यंत्र कांग्रेस ने ही उत्तरप्रदेश के एक कार्यक्रम के दौरान किया था।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मूणत ने आरोप लगाया कि हाल के महीनों में प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ जिस प्रकार वातावरण बना हुआ है, उसको लेकर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार का जनसम्पर्क विभाग भाजपा के समर्थन में या भाजपा के समाचारों को जिन्होंने प्राथमिकता दी, उन सबको हतोत्साहित और परेशान करने का काम प्रदेश सरकार जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कर रही है। मूणत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा तो 2003 में भी भाजपा ने चार दिशाओं से निकाली थी। कांग्रेस की मौजूदा प्रदेश सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा है। इसलिए आज भाजपा ने प्रदेश के दो छोर से जनता की आवाज को उठाते हुए परिवर्तन यात्रा निकाली है। भाजपा ने अपनी पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितम्बर से माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के विधि विभाग कांग्रेस के इन झूठे प्रचारों को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और थाना प्रभारी (सिविल लाइंस) के पास अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा न्यायोचित कार्रवाई की मांग करेगी। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ,निर्वाचन समिति देख रहे, डॉ विजय शंकर मिश्रा और विधिक समिति देख रहे श्री जेपी चंद्रवंशी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : अमित जोगी के 10 वादे! बोले, ‘मेरी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ गरीबी’ के खिलाफ