शराब घोटाले की जांच पर रोक : कांग्रेस-BJP में जुबानी जंग! ‘सुशील और चंद्राकर’ में वार-पलटवार
By : madhukar dubey, Last Updated : July 18, 2023 | 4:50 pm
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार से भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही थी तो ईडी और आईटी को आगे करके इस प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे थे। छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला आईडी के द्वारा लिखी गई फर्जी पटकथा है, सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच पर रोक लगाया है उससे हमें पूरा भरोसा है कि इसकी सच्चाई सामने आएगी।
अजय चंद्राकर बोले, हास्यास्पद स्पष्टीकरण कांग्रेस के लोग देते रहते हैं
भाजपा की ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा- यह तो न्यायिक मामला है । आगे उसमें ED क्या कदम उठा रही है इसको देखना चाहिए। कांग्रेस का काम ही सुप्रीम कोर्ट जाना है ऐसा है कि अपने आप को निर्दोष बनाने के लिए विचित्र और हास्यास्पद स्पष्टीकरण कांग्रेस के लोग देते रहते हैं । अनगिनत मामले गिना सकता हूं जिसमें कांग्रेस कोर्ट में जाती है राफेल से शुरू करे तो संसद भवन तक गए हैं। इस मामले को यदि सर्वोच्च न्यायालय यदि देख रही है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,ED देश की एजेंसी एकमात्र एजेंसी है जिसमें 96% सक्सेस रेट है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ED को बड़ा झटका : CG शराब घोटाले मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक!