रायपुर। आज 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले (CG Liquor Scam) की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देकर रोक लगा दी है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा- ED के द्वारा रचे गए षड्यंत्र कथित शराब घोटाले की जांच में सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा लगाई गई रोक का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। हम तो शुरु से कहते थे कि जो ईडी की कार्रवाई है पूरी तरह से द्वेष पूर्ण कार्रवाई है ।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार से भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही थी तो ईडी और आईटी को आगे करके इस प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे थे। छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला आईडी के द्वारा लिखी गई फर्जी पटकथा है, सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच पर रोक लगाया है उससे हमें पूरा भरोसा है कि इसकी सच्चाई सामने आएगी।
भाजपा की ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा- यह तो न्यायिक मामला है । आगे उसमें ED क्या कदम उठा रही है इसको देखना चाहिए। कांग्रेस का काम ही सुप्रीम कोर्ट जाना है ऐसा है कि अपने आप को निर्दोष बनाने के लिए विचित्र और हास्यास्पद स्पष्टीकरण कांग्रेस के लोग देते रहते हैं । अनगिनत मामले गिना सकता हूं जिसमें कांग्रेस कोर्ट में जाती है राफेल से शुरू करे तो संसद भवन तक गए हैं। इस मामले को यदि सर्वोच्च न्यायालय यदि देख रही है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,ED देश की एजेंसी एकमात्र एजेंसी है जिसमें 96% सक्सेस रेट है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ED को बड़ा झटका : CG शराब घोटाले मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक!