छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी पर एफआईआर को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी की। प्रदर्शन तब उग्र रूप धारण कर लिया जब वे गृह मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए निकल पड़े। जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनके साथ कहासुनी और धक्का मुक्की हुई। बता दें, कि प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। जिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है।
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सिविल लाइन में जोगी निवास में जमा हुए और वहां से रैली निकालकर गृह मंत्री के बंगले की ओर बढ़े। इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी की थी। यही वजह है कि कबीर चौक में ही बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया। इस बीच 1 घंटे तक जाम लग गया था। जहां जमकर धक्का-मुक्की हुई।
प्रदर्शन को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा की जब अजीत जोगी कांग्रेस पार्टी में थे। तब तक वे सरकार की नजरों में आदिवासी थे। जब उन्होंने पार्टी छोड़ी और नई पार्टी का गठन किया। अब वे गैर आदिवासी हो गये। आज जब उनका देहांत हो गया है तो फिर से उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।साहू ने आगे कहा भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में जोगी परिवार को मिलने वाले समर्थन से डर गई है और अब फर्जी एफआईआर करवा रही है। यह क्चछ्वक्क और कांग्रेस दोनों पार्टियों को जोगेरिया हो जाता है और वह इसी तरह से झूठे आरोप लगाती हैं। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ही बता दें कि अमित और ऋचा जोगी की जाति क्या है, या फिर ये घोषणा कर दे कि पूरे भारत देश में ये एकमात्र ऐसा परिवार हैं, जिनकी कोई जाति ही नहीं है।