रायपुर। मतदान केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पोलिंग बूथ पर एक विशाल अजगर (Python) पहुंच गया। करीब 10 फीट लंबे अजगर को देखकर मतदानकर्मियों के होश उड़ गये। मामला जांजगीर चांपा के पोलिंग बूथ (Polling booth) नंबर 61 नगरदा का है। आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद वन टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर ले गयी।
जानकारी के मुताबिक जहां मतदान पूर्व ईवीएम और अन्य सामान रखा हुआ था, वहीं कोने में अजगर भी बैठा था। सुबह के वक्त जब मतदानकर्मी EVM और अन्य सामान लेने के लिए पहुंचे, तो विशाल अजगर को देखते ही होश उड़ गये। आनन-फानन में वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद अजगर को वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर अपने साथ ले गयी।
यह भी पढ़ें : जनसंपर्क एवं परिवहन आयुक्त ‘दीपांशु काबरा’ ने सपरिवार डाला वोट