रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा (Coordinator Radhika Kheda) शुक्रवार देर शाम रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंची। राधिका के साथ उनकी मां भी साथ रहीं। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने अपना पक्ष रखा। AICC मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बैज से 24 घंटे में जवाब मांगा था।
राधिका खेड़ा के जाने के बाद कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला से बातचीत के लिए पीसीसी चीफ ने बुलाया, लगभग 1 घंटे तक राधिका खेड़ा और दीपक बैज के बीच हुई चर्चा। अब शुक्ला से चर्चा होगी। कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली और सुरेंद्र वर्मा को भी बैज ने चैंबर में बुलाया। घटना के दिन ये दोनों भी मौके पर मौजूद थे।
वहीं इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। राधिका ने अपने एक पोस्ट में भूपेश बघेल को भी निशाने पर लेते हुए लिखा था- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, ‘लड़ रही हूं’।
पीसीसी चीफ बैज ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि, वो पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। पीएम मोदी कर्नाटक के आरोपी के खिलाफ प्रचार करने जाते थे। हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी महीने भर दिल्ली में प्रदर्शन करते रहे। अगर बेटियों की इतनी चिंता बीजेपी को है उनसे पूछने क्यों नहीं गए?
वहीं भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि, AICC से पत्र आया है। राधिका खेड़ा लगातार रुदन कर रही हैं। कभी माता कौशल्या के मायके या फिर राम की ननिहाल होने की बात कर रही हैं। कभी कहती हैं, कि लड़की है और लड़ रही हैं।प्रियंका गांधी को याद कर रही हैं, लेकिन राधिका खेड़ा हैं, उनकी पीड़ा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। कितना बिलखेंगी हमारी राष्ट्रीय प्रवक्ता यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है हम सब की संवेदना उनके साथ है।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जब राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेड़ा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं। राधिका खेड़ा वीडियो में यह कहती हुई भी दिख रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हैं।
इसके बाद वे रायपुर से दिल्ली लौट गईं। अब चर्चा है कि राधिका कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर सकती हैं। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस या राधिका की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।