राहुल और भूपेश ‘बिलासपुर’ से ट्रेन की स्लीपर कोच में बैठे! पैंसेजर्स अपने बीच ‘पाकर’ खुशी से झूमें
By : madhukar dubey, Last Updated : September 25, 2023 | 7:25 pm
जैसे ही राहुल गांधी अचानक स्लीपर कोच में घुसे तो वहां मौजूद पैसेंजर्स उनको पाकर खुशी से झूम उठे
- फिर क्या था, सब अपने मोबाइल से राहुल संग सेल्फी तो कोई ऑटोग्राफ पाने के लिए घेर लिए। वहीं राहुल गांधी भी अपने शालीन और बिंदास स्वभाव के अनुरूप सभी का अभिवादन किया। इसके बाद वे कोच में टहलते हुए सभी से मिले और उनसे बातें की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उनसे कई विषयों पर खुलकर बातें की। छात्राओं ने बताया, ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे कोई अपने परिवार का सदस्य उनके बीच है। सभी राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और उनके स्लोगन देश से नफरत को मिटाकर मुहब्बत की दुकान की तारीफ की।
हालांकि बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के पहले उनका ट्रेन से ही जाना तय था, लेकिन ट्रेन की देरी की वजह से वो सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर रवाना हुए। अब कार्यक्रम खत्म कर वो इंटरसिटी एक्सप्रेस के जरिये रायपुर तक सफर तय करेंगे। इधर राहुल गांधी के ट्रेन से यात्रा करने की खबर पर हर स्टेशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की है। तिल्दा और रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे थे। ट्रेन में छात्र-छात्राअों ने राहुल गांधी से खुलकर बातें की। उन्होंने ट्रेनों के लेट होने से होने वाली परेशानियों की भी चर्चा की। जहां लोगों ने उनके ऑटोग्राफ लिए।
- इससे पहले आज बिलासपुर की सभा राहुल गांधी ने कहा कि बिलासपुर पहुंच कर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे यह रिमोट कंट्रोल दिया गया और कहा गया कि देखिये इसका बटन दबाइये और जैसे ही हमने बटन दबाया तो करोड़ों रुपए छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक एकाउंट में गये। एक दो सेकेंड में बैंक एकाउंट में पैसा मिला।
. हमने चुनाव में आपसे जो वादे किए थे। उन सभी वायदों को हमने पूरा किया। बिजली बिल हाफ, धान का उचित दाम, हमने सभी वायदों को पूरा किया
. किसान न्याय योजना में हमने 21 हजार करोड़ रुपए इनपुट सब्सिडी के माध्यम से दिये। जिन किसानों के पास जमीन नहीं थी उन्हें भी हम नहीं भूले, उन्हें 7 हजार रुपए दिये। आदिवासियों को लघु वनोपजों के लिए समर्थन मूल्य दिया। वनाधिकार दिये गये। स्वास्थ्य में पांच लाख रुपए के इलाज की सुविधा दिये गये, 70 लाख परिवारों को लाभ मिला। 42 हजार वैकेंसी भरी। एक लाख 30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
- . जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे है इससे पता लग जाएगा कि देश में ओबीसी कितने हैं। आदिवासी कितने हैं। सामान्य वर्ग से कितने हैं। एक बार आंकड़ा आ जाएगा तो देश सबको लेकर आगे चल पाएगा।
- . महिलाओं को भागीदारी देनी है। सबको भागीदारी देनी है तो जातिगत जनगणना करानी होगी।
- . आप सभी यहां दूर दूर से आये हैं आपने कीमती समय दिया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। छत्तीसगढ़ में हमने जो वायदा किया वो पहले कैबिनेट में पूरा किया।
- . हमारी सरकार गरीबों की, आदिवासियों, पिछड़ों वर्ग की सरकार है। उनके लिए कार्य करती है।
यात्रा जारी है… 🚆
📍 छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/K2QKa3MieT
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
Caste census भारत का X-Ray है!
OBC कितने हैं? बाकी वर्ग के लोग कितने हैं? जब ये आंकड़े सामने आएंगे, तभी देश सबकी भागीदारी दे कर आगे बढ़ पाएगा।
कांग्रेस की सरकारें अडानी की नहीं – देश के किसानों, मज़दूरों, दलितों, वंचितों और आदिवासियों की हैं। pic.twitter.com/GTMaEBURDz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2023
2 रिमोट देश में चल रहे हैं.
एक हमारा रिमोट है, एक उनका रिमोट है।
दोनों के दबाने में ये फर्क है….#कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/rXNB3YTDSq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2023
यह भी पढ़ें : राहुल बोले, जातिगत जनगणना ‘हिंदुस्तान’ का एक्सरे! इधर भूपेश ने कहा-सबके ‘मकान’ का सपना होगा पूरा
यह भी पढ़ें : BJP का पलटवार! बोली, कांग्रेस आज जातिगत ‘जनगणना’ के लिए इतनी ‘व्याकुल’ क्यों हो रही है?