राहुल गांधी पहुंचे रायपुर : एयरपोर्ट पर ‘भूपेश-TS बाबा’ ने किया स्वागत
By : hashtagu, Last Updated : September 25, 2023 | 1:02 pm
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ
लोकसभा सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 25 सितम्बर को दोपहर 2 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा (सकरी) में आयोजित ‘‘आवास न्याय सम्मेलन‘‘ में ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे। ग्रामीण आवास न्याय योजनांतर्गत प्रथम चरण में राज्य के 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष बचे 6,99,439 पात्र परिवारों को आवास स्वीकृति का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है ।
- इस मौके पर सांसद गांधी और मुख्यमंत्री बघेल ‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘‘ के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण करेंगे। गांधी और बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत वाले 414 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तथा नगरीय क्षेत्रों में 1117 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, सांसद दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे। यह सम्मेलन परसदा के फायर एवं एस.डी.आर.एफ. मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा आयोजन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करेंगे और योजनाओं के हितग्राहियों से भेंटकर आवास स्वीकृति आदेश, योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक तथा ट्राईसिकल आदि का वितरण करेंगे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री गनियारी-नगोई का शुभारंभ भी किया जाएगा।
- आवास न्याय सम्मेलन में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, सांसद बिलासपुर अरूण साव, सांसद कोरबा ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, विधायक शैलेष पाण्डेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, डॉ. रेणु जोगी, रजनीश सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरूण सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह पढ़ें : CG-चुनावी घमासान : कांग्रेस के निशाने पर ‘बिलासपुर’ की 25 विस सीटें! आज दौरे पर राहुल
हमारे नेता, जन-जन के नायक श्री @RahulGandhi जी के छत्तीसगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी @Kumari_Selja जी, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी ने विमानतल पर उनका स्वागत किया।
जननायक राहुल गांधी जी आज प्रदेश के 7 लाख से अधिक… pic.twitter.com/OXTREcDnQq— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023
'आवास न्याय सम्मेलन' में शामिल होने हेतु श्री @RahulGandhi के छत्तीसगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC और उपमुख्यमंत्री श्री @TS_SinghDeo सहित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया।
जननायक श्री राहुल गांधी जी आज… pic.twitter.com/uG6oPFRf86
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) September 25, 2023