भिलाई: भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन पर अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) में एक दिलचस्प घटना सामने आई जिसमें एक यात्री का हाथ फिसला और वह प्लेटफार्म के बीच गिरने लगा। इस समय, रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने त्वरित कार्रवाई कर यात्री की जान बचाई।
यह हादसा भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुआ, जहां गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री परमेंद्र पांडे का हाथ फिसला और वह गिरने लगा। इस अवस्था में, आरपीएफ का एक जवान तेजी से उसकी तरफ दौड़ा और उसे सुरक्षित स्थान पर खींच लिया, जिससे उसकी जान बची।
यात्री परमेंद्र पांडे, जो बिलासपुर के शुभम विहार में निवास करते हैं, ने इस घटना के बारे में बताया। उनके पिता एनएन पांडे ने इस मामले में आरपीएफ के जवान की सावधानी और तत्परता की सराहना की।
भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन पर ड्यूटी पर थे आरपीएफ के उपस्थित प्रधान आरक्षक एसके तिवारी ने यहां परिस्थिति को ताजगी से निगरानी की और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस हादसे का संज्ञान लिया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा में और बेहतरीन उपायों की समर्थन की जा रही है।