Raipur : ट्रांसफॉर्मर ‘गोदाम’ में भीषण आग! धमकों से गूंजा इलाका… बेकाबू आग 3 किलोमीटर तक फैली.. VIDEO

राजधानी में CSPDCL ट्रांसफाॅर्मर के गाेदाम में भीषण आग लगी है। ट्रांसफर्मरों के तेज धमाकों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया है

  • Written By:
  • Updated On - April 5, 2024 / 05:08 PM IST

रायपुर। राजधानी में CSPDCL ट्रांसफाॅर्मर के गाेदाम में भीषण (Horrible incident in CSPDCL transformer warehouse) आग लगी है। ट्रांसफर्मरों के तेज धमाकों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया है। आग की रफ्तार इस कदर बढ़ी है कि 3 किलोमीटर की कालोनियों की आेर बढ़ रही है। एेेसे में लोगों को घरों से बाहर आने की अपील पुलिस कर रही है। भारी संख्या में फॉयर बिग्रेड की गाडि़यां मौके पर पहुंची हैं। लेकिन आग पर काबू करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है। पुलिस ने 3 किलोमीटर के दायरे को खाली कराते हुए रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है। ये ट्रांसफॉर्मर गोदाम गुढ़ियारी थाना (Transformer warehouse Gudhiyari police station) के कोटा इलाके में है। आग करीब 5 घंटे से लगी है और लगातार बढ़ती ही जा रही है।

पुलिस ने घर खाली करने की अपील की तो महिला भावुक होकर रोने लगी

  • पटाखों की तरह ट्रांसफॉर्मर के फटने की आवाज आ रही है
  • कलेक्टर ने कहा- आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाई जा रही

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है। दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है। पुलिस ने 3 किलोमीटर के दायरे को खाली कराते हुए रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है। मौके पर ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं। ये ट्रांसफॉर्मर गोदाम गुढ़ियारी थाना के कोटा इलाके में है। आग करीब 3 घंटे से लगी है और लगातार बढ़ती ही जा रही है।

यह भी पढ़ें : अब ‘कवासी लखमा’ के बिगड़े बोल! कहा-‘दारू पीयो और सड़क पर खूब नाचो’…. पापी ‘महापौर’ मर जाए…VIDEO