Raipur North : जुनेजा पर ‘पुरंदर मिश्रा’ का वार! बोले, कांग्रेस पार्टी सिंधी और ‘उत्कल समाज ‘से नफरत करती है

उत्तर विधानसभा भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार पुरन्दर मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा इस विधानसभा से लगातार एक ही व्यक्ति कुलदीप जुनेजा

  • Written By:
  • Updated On - October 23, 2023 / 07:52 PM IST

  • कांग्रेस पार्टी के लिए उत्तर विधानसभा व्यक्ति विशेष के लिए आरक्षित हो गया है,कांग्रेस पार्टी सिंधी और उत्कल समाज से नफरत करती है – पुरन्दर मिश्रा

रायपुर (उत्तर)। उत्तर विधानसभा भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार पुरन्दर मिश्रा (BJP’s official candidate Purandar Mishra) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा इस विधानसभा से लगातार एक ही व्यक्ति कुलदीप जुनेजा (Congress Kuldeep Juneja) को प्रत्याशी बनाये जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधानसभा से एक मात्र व्यक्ति विशेष को ही महत्व देते आयी है। कांग्रेस सिंधी एवं उत्कल समाज बाहुल्य इस क्षेत्र में समाज के योग्य उम्मीदवारों को प्रतिनिधित्व देने हमेशा रोका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्कूटी चलाने और चौक में बैठकर नमस्ते करने मात्र से क्षेत्र का विकास नहीं हो जाता।बल्कि जनप्रतिनिधि को खुद जनता के बीच जाना होता है।

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पुरन्दर मिश्रा लगातार उत्तर विधानसभा में अपने प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस से काफी आगे चल रहे हैं। उन्हें सभी समाज के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, आज उन्होंने क्षेत्र में प्रचार के दौरान मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को फिर से उम्मीदवार बनाये जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से इस क्षेत्र में व्यक्ति विशेष को सर्वोपरि मानते हुए हमेशा जुनेजा को ही उम्मीदवार बनाया। अन्य समाज की बाहुल्यता होने के बावजूद इस विधानसभा में योग्य अन्य लोगों की अनदेखी की गई। जबकि भाजपा लगातार पिछले तीन विधानसभा के चुनावों में सिंधी समाज के अलग-अलग व्यक्तियों को अपना उम्मीदवार बनाकर बता दिया है कि वह सिंधी समाज की हिमायती है और सिंधी समाज का महत्व बढ़ाया है। इस बार भाजपा ने उत्कल समाज के व्यक्ति होने के नाते उन्हें उम्मीदवार बनाकर बता दिया है कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष को लेकर राजनीति नहीं करती। जबकि कांग्रेस लगातार कुलदीप जूनेजा को ही चुनाव में उतारते रही है, इससे कांग्रेस पार्टी के अन्य योग्य दावेदार ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी पुरन्दर मिश्रा ने कहा, रायपुर का सबसे महत्वपूर्ण यह विधानसभा क्षेत्र आज भी विकास कार्यों का बाठ जोह रहा है, इसलिए कि यहाँ का जनप्रतिनिधि एक्टीवा चलाने की बात कर सिर्फ चौक में बैठ नमस्ते को ही क्षेत्र का विकास करने मूल-मंत्र मान लिया। उन्होंने कहा अब समय बदल चुका है, लोगों को मूलभूत सुविधायें देना है तो खुद होकर जनप्रतिनिधि को आम जनता के बीच जाना होगा। उन्हें समझना होगा कि वे किस तरह की अपेक्षा अपने जनप्रतिनिधि से करते हैं, परन्तु उत्तर विधानसभा में आज तक यह सबकुछ नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि वे चुनाव जीते तो साल भर के अन्दर ही पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे।

यह भी पढ़ें : CG Assembly elections : कांग्रेस की जनघोषणा पत्र पर ‘TS बाबा’ का बड़ा संकेत!