रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी (nude party) आयोजन के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले के मुख्य आरोपी आदर्श अग्रवाल को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस पार्टी की योजना और प्रचार सोशल मीडिया और प्राइवेट व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए किया गया था। आरोपी आदर्श, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी sinful-writer1 है, ने गुप्त तरीके से पार्टी की जानकारी फैलाई थी। उसके मोबाइल से मिले सोशल मीडिया चैट्स, व्हाट्सऐप मैसेजेस, पैसों के लेनदेन और फार्महाउस बुकिंग से जुड़े डिजिटल सबूत अब साइबर सेल की मदद से खंगाले जा रहे हैं।
इस विवादित आयोजन का मुख्य स्थल SS फार्महाउस था। पुलिस को जांच में कुछ अन्य क्लबों के नाम भी मिले हैं, जिनमें Hyper Club का नाम प्रमुख है। माना जा रहा है कि इन क्लबों के संचालक भी आयोजन में शामिल थे।
फिलहाल पुलिस ने आदर्श अग्रवाल के साथ उसके पिता दिनेश अग्रवाल और भाई हर्ष अग्रवाल को भी आरोपी बनाया है। ये दोनों फरार हैं और इनकी तलाश में एक विशेष टीम बनाई गई है जो तकनीकी निगरानी, ट्रैकिंग और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।
इस मामले में आईपीसी की धारा 79 (सार्वजनिक अशांति फैलाना) और आईटी एक्ट की धाराएं 67 और 67A (अश्लील सामग्री का प्रसार और नाबालिगों को शामिल करना) सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि राज्य में “संस्कृति और नैतिकता” से समझौता किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने साफ किया है कि वह कानून के तहत कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अब निगाहें इस बात पर हैं कि पुलिस इस नेटवर्क का कब और कैसे पूरी तरह से पर्दाफाश कर पाती है।
