रायपुर दक्षिण उपचुनाव : जब कांग्रेस प्रत्याशी आकाश ने बृजमोहन और सोनी के छुए पैर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव अब अपने पूरे शबाब पर आ चुका है। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मुर्हूत के अनुसार बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल

  • Written By:
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:21 PM IST

   आकाश शर्मा ने कहा- ‘बड़े काम की शुरुआत से पहले बड़ों का आशीर्वाद माना जाता है शुभ

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South Assembly by-election)अब अपने पूरे शबाब पर आ चुका है। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी(BJP and Congress candidates) मुर्हूत के अनुसार बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों का जनसंपर्क दौरा भी शुरू हो गया। बृजमोहन ने कहा, सुनील सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मुहूर्त का नामांकन दाखिल किया है। इस नामांकन में मृत्युंजय दुबे और खेमराज बैध प्रस्तावक बने। 25 तारीख को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ दोबारा सुनील सोनी नामांकन भरेंगे। मुझे लगता है कि कांग्रेस को स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए एक ऐसे युवा को प्रत्याशी बनाया, जिसे रायपुर शहर के एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है ना ही पहचानती है। उनका दक्षिण विधानसभा के विकास में कोई योगदान भी नहीं है। मुहूर्त का नामांकन जमा करने को लेकर रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा, हम लोगों ने आज मुहूर्त का नामांकन जमा किया है। 25 तारीख को सभी नेताओं के साथ फिर हम नामांकन जमा करेंगे।

इस दौरान सांसद बृजमोहन ने कहा, रायपुर दक्षिण की जनता कांग्रेस को 35 सालों से सबक सिखाती रही है, इस बार भी सबक सिखाएगी।

इस बार टूटेगा रिकॉर्ड : मंत्री श्यामबिहारी

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, विपक्ष के प्रत्याशी कोई भी हो, हम किसी को कमज़ोर नहीं समझते. कांग्रेस का तो टिकट बेचने का फि़दरत है. कांग्रेस की सोच है, जहां दाम है वहां हम हैं. डबल इंजन की सरकार है. मोदी और साय दोनों इस चुनाव के चेहरे हैं. रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा.

मैंने उन्हें सम्मान दिया है क्योंकि वे मुझसे उम्र और अनुभव में बड़े हैं-आकाश शर्मा

कलेक्टोरेट परिसर में दिखा जहां कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने मुहूर्त के अनुसार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी से आशीर्वाद लिया। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आकाश शर्मा ने कहा कि बड़े काम की शुरुआत करने से पहले बड़ों का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है, और मैंने भी यही किया है। राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन मैंने उन्हें सम्मान दिया है क्योंकि वे मुझसे उम्र और अनुभव में बड़े हैं।

13 नवंबर को होगा मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान कार्यालयीन दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।