रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South Assembly Seat)पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। रायपुर के दानी गल्र्स स्कूल मतदान केंद्र पर जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Clash between BJP and Congress workers)हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश की।घटना के बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, इस हंगामे के कारण मतदान प्रक्रिया में कुछ समय के लिए देरी हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ और मतदान पुन: शुरू हुआ।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 28.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसी बीच भाजपा रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी सोनी अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान किया।
भाजपा रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्वनी नगर सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। मतदान के बाद भाजपा विधायक कहा, रायपुर दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल दोपहर 12:00 बजे बैरन बाजार स्थित महिला पॉलिटेक्निक में मतदान किया।
यह भी पढ़े: झारखंड नया इतिहास रचने को तैयार, 23 नवंबर के बाद एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में उपस्थित रहूंगा : पीएम मोदी