क्यों अब कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव ? लखमा ने खोले राज कहा-अब बैलेट से हो चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. उसके बाद से

  • Written By:
  • Updated On - November 27, 2024 / 08:27 PM IST

बस्तर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई. रायपुर दक्षिण उपचुनाव (Raipur South by-election)में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. उसके बाद से कांग्रेस के आला नेताओं ने ईवीएम से चुनाव कराने पर सवाल(Question on holding elections using EVMs) खड़े किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस के इस सियासी सुर का समर्थन कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने किया है. कवासी लखमा ने कहा है कि अगर आने वाले समय में बैलेट से चुनाव नहीं होते हैं तो वे ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

ईवीएम की बजाय बैलेट से हो चुनाव: कवासी लखमा ने कहा कि देश में ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराए जाने चाहिए. केवल कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग भी बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. कवासी लखमा ने दावा किया कि लोग कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन मशीन अलग ही चल रही है. ऐसी स्थिति जब अमेरिका जैसे देश में बैलेट से चुनाव हो रहे हैं तो भारत में बैलेट से चुनाव क्यों नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि विश्व के बड़े बड़े देशों में शुमार अमेरिका में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता है। जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के दौर में भी बैलेट से चुनाव हुआ। उस दौरान जीत हार में वोटों का अंतर इतना देखने को नहीं मिला. आज के चुनावों में जीत हार में वोटों का अंतर ज्यादा दिखता है. महाराष्ट्र का चुनाव इसका उदाहरण है.आने वाले समय में बैलेट से चुनाव होने चाहिए, हम इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें:    रेलमंत्री अश्विनी को कल कांग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा- विकास उपाध्याय