PM मोदी की बड़ी सौगात : रायपुर से विशाखापट्टनम 6 लेन

छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर से विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत 3778 करोड़ के परियोजना का शिलान्यास किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा इससे प्रदेश की तरक्की की नई राहें खुलीं हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 13, 2022 / 07:03 PM IST

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा इससे प्रदेश का आर्थिक उत्थान होगा

छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर से विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत 3778 करोड़ के परियोजना का शिलान्यास किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा इससे प्रदेश की तरक्की की नई राहें खुलीं हैं। इस कारिडोर के बनने के बाद प्रदेश में आर्थिक विकास होगा। इसके जरिए प्रदेश के व्यापारिक गतिविधियों में तेज आएगी।

कहा कि छत्तीसगढ़ की सीम से लगे होने के कारण यहां विशाखापट्टनम से व्यापारिक संबंध काफी पुराना है। अब जो व्यापारी ट्रेनों से माल की ढुलाई करते थे। उन्हें अब इस कारीडोर के जरिए व्यापार करने में आसानी हो जाएगी। इसके पीछे कारण सबसे बड़ा कारण है कि विशाखापट्टनम देश बड़ा व्यापारिक केंद्र हैं, इससे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जुड़ जाने के बाद व्यापार ही नहीं रोजगार के भी अवसर खुलेंगे। कहा कि अगर देखा जाए तो इस कारिडोर के जरिए आर्थिक के साथ पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

किसानों को भी मिलेगा फायदा, बढ़ेगी तरक्की

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ पूरे देश का विकास करने के अभियान में जुटे हैं। वह दिन दूर नहीं जब पीएम मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जैसे राज्य ही नहीं पूरे देश को विश्व की महान शक्ति बनाएंगे। आज पूरे विश्व में देश का डंका बज रहा है। कांग्रेसियों के कुशासन से बदहाल हो चुके देश को सुधारने में सफलता मिलने लगी है।