निर्विरोध चुने जा सकते हैं ‘राज्यसभा सदस्य’ राजा देवेंद्र प्रताप सिंह!

राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को बनाया है। उन्होंने अपना नामांकन पत्र............

  • Written By:
  • Updated On - February 15, 2024 / 04:56 PM IST

छत्तीसगढ़। राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह (Raja Devendra Pratap Singh) को बनाया है। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी भर दिया है। ऐसे में विधानसभा में कांग्रेस के 35 विधायक हैं। वहीं बीजेपी के 54 इससे उनका राज्यसभा में सदस्य के रुप में चुना जाना तय है। इन हालात को देखते हुए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बड़ा संकेत दिया है। इस मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, यह स्पष्ट है हम अपने दल से किसी को खड़ा नहीं कर पाएंगे। हमारे पास सदन में सिर्फ 35 विधायकों का आंकड़ा है। इसलिए हम किसी को अपने दल से खड़ा नहीं करेंगे।

बता दें कि इससे पहले BJP प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप ने सीएम साय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ दो सेट में नामांकन दाखिल किया था। दरअसल, 40 प्रस्तावकों की मौजूदगी में चार सेटों में नामांकन दाखिल किया जाता है। जिसमें से 2 हो चुके हैं, वहीं दो बाकी है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, दावा- ‘पार्टी ने सात साल तक लड़ी लड़ाई’