‘बेरोजगारी’ भत्ते की ‘रमन’ ने खोली पोल!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 16, 2023 | 5:39 pm
छत्तीसगढ़। विधानसभा में चर्चा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने बेरोजगारी भत्ते (unemployment benefits) को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बड़ी बातें की थी, 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगें।
आज जब सरकार का आखिरी छह महीना यानी उल्टी गिनती शुरू हो गई है । दो चार महीने में बारिश और छह महीने में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसमें भी ऐसा नियम शर्ते बना दी गई है। 50 हजार से 60 से ज्यादा लोग नहीं आते है। कहा, सिर्फ 2 साल देने के लिए अंतिम साल में देने की बात हो रही है। दो एकड़ से ऊपर लोगों का भी नाम काटा गया है। कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश के साथ छल किया है। इससे भी जनता में आक्रोश व्याप्त है।
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके आज इस सरकार ने ऐसी शर्तें रख दी गई हैं कि लाखों युवा भत्ते से वंचित रहेंगे। जब दाऊ @bhupeshbaghel की मंशा और क्षमता 10 लाख युवाओं को भत्ता देने की नहीं थी तो घोषणापत्र से गुमराह क्यों किया गया?।
घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके आज इस सरकार ने ऐसी शर्तें रख दी गई हैं कि लाखों युवा भत्ते से वंचित रहेंगे।
जब दाऊ @bhupeshbaghel की मंशा और क्षमता 10 लाख युवाओं को भत्ता देने की नहीं थी तो घोषणापत्र से गुमराह क्यों किया गया? pic.twitter.com/YPWuaolSet
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 16, 2023




