कांग्रेस के ‘बेरोजगारी भत्ते’ पर रमन ने ‘दागे’ सवाल

(Chief Minister Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेरोजगारी भत्ते पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है।

  • Written By:
  • Updated On - January 26, 2023 / 10:36 PM IST

छत्तीसगढ़। (Chief Minister Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेरोजगारी भत्ते पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मां बम्लेश्वरी की धरती पर राहुल गांधी ने 2018 के घोषणा पत्र में पहले ही बेरोजगारी भत्ते (unemployment benefits) की घोषणा कर दी थी। आज दाऊ यानी भूपेश बघेल चुनावी साल में वही घोषणा दोबारा कर रहे हैं। इससे वह क्या सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे वह 4 सालों में क्या सिद्ध करना चाह रहे हैं। जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं है। अब इस मुद्दे पर भी बीजेपी कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है।

जाहिर है कि इससे इस साल विधानसभा के चुनाव में इस मुद्दे पर जहां बीजेपी घेरने की कोशिश करेगी। वहीं कांग्रेस इसे भुनाने की कोशिश में भी जुटेगी। आज भूपेश बघेल ने जगदलपुर की धरती से माता दंतेश्वरी की धरती से बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की। फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी वह घोषणा मां बम्लेश्वरी की धरती से की थी।

जगदलपुर में भूपेश आज किया बेरोजगारी भत्ते की घोषणा

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। जगदलपुर से उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। इसके अलावा पंचायतों को हर साल 10 हजार रुपए भी मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक ग्राम पंचायत को १० हजार रूपये प्रदान करने, अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।