रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा, बजरंग दल (Bajrang Dal) के बारे में भूपेश जी को शायद जानकारी नहीं हैं। सेवा सुरक्षा और संस्कार इन बिंदुओं को लेकर धर्मांतरण का विरोध करने वाला और समाज में कहीं भी अन्याय होता है, वहां खड़ा होने वाला संगठन है। भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण को प्रश्रय देने वाला बयान है। बजरंगबली की शक्ति को कम नहीं आंकना चाहिए। रावण ने बजरंगबली को चुनौती दी थी। उन्होंने सोने की लंका जलाकर साफ कर दी थी। भारतीय जनता पार्टी इस तरह की तुष्टिकरण का विरोध करती है। उन्होंने कहा, बजरंग दल के बारे में उनकी जाे सोच है। वहीं वे कहते हैं, पीएफआई जैसे राष्ट्र विरोधी संगठन से बजरंग दल से तुलना करना गलत है।
. @bhupeshbaghel जी बजरंगबली ने लंकेश को भी समझाया था, अब हनुमान भक्त भी तुम्हें वैसे ही समझा रहे हैं। हनुमान भक्तों को बांधने के चक्कर में कांग्रेस की लंका दहन न हो जाये।
:– डॉ. @drramansingh जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा#हनुमान_विरोधी_भूपेश_बघेल #मैं_भी_बजरंगी pic.twitter.com/A438BkiqoM
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 3, 2023