राजनांदगांव। आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) भी गोठान में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम ईरा में गोठान का अवलोकन (Overview of Gothan) किया। वहां ग्रामीणाें से बातचीत भी की। लोगाें ने बताया कि यहां व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। पशु भी नहीं है। इस अवलोकन को उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, #चलबो_गोठान_खोलबो_पोल अभियान अंतर्गत ग्राम ईरा (सोमनी) जिला राजनांदगांव में गोठान की स्थिति का अवलोकन किया। दाऊ @bhupeshbaghel के भ्रष्टाचार की चपेट में आए इन गोठनों की दशा अत्यंत दुखद है। न चारा है, न पानी है हर गोठान की यही कहानी है। बता दें, इस बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं की टीम गोठान में जाकर वहां के हालात का अवलोकन कर रही है। उसकी तस्वीर और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
#चलबो_गोठान_खोलबो_पोल अभियान अंतर्गत ग्राम ईरा (सोमनी) जिला राजनांदगांव में गोठान की स्थिति का अवलोकन किया।
दाऊ @bhupeshbaghel के भ्रष्टाचार की चपेट में आए इन गोठनों की दशा अत्यंत दुखद है। न चारा है, न पानी है हर गोठान की यही कहानी है। pic.twitter.com/KKRH9lNByP
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 21, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का रमन पर वार! कहा-और कितना झूठ बोलेंगे!