रमन ने VIDEO पोस्ट कर लिखा, ‘ये डर अच्छा है ना दाऊ’

सियासत में डर और डराने की बयानबाजियां अब अपने चरम पर है। (Congress) कांग्रेस-BJP दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावार है।

  • Written By:
  • Updated On - February 22, 2023 / 01:48 PM IST

छत्तीसगढ़। सियासत में डर और डराने की बयानबाजियां अब अपने चरम पर है। (Congress) कांग्रेस-BJP दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावार है। लिहाजा, अब ये लड़ाई बयानों और धरना प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर भी छिड़ी है। इधर बीच ED को लेकर कांग्रेस के आरोपों के जवाब में बीजेपी के ट्विटर पर वार छिड़ा हुआ है। चाहे वह पदाधिकारी हों या पूर्व मंत्री।

खैर, इसी कड़ी में कांग्रेस के बीजेपी के डरने के सवालों और आरोपों के बीच। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जांच एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक का एक विडियो जारी किया है। जिसमें मोदी जांच एजेंसियाें को स्वतंत्र होकर काम करने की खुली छूट देते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को जारी करते हुए रमन सिंह ने लिखा, भारत में विगत 8 वर्षों में जितनी स्वतंत्रता जांच एजेंसियों को मिली है उतनी इसके पूर्व कभी नहीं मिली आज जांच एजेंसियों का डर ग़रीबों के राशन पर डाका डालने वाले, अवैध उगाही एवं भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों में देखा जा रहा है । ये डर अच्छा है ना दाऊ @bhupeshbaghel#भ्रष्टाचार_पर_वार।