छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है। वे एक बार फिर इसे मुद्दा बनाकर भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) को घेरने में जुटे हैं।
उन्होंने twitter पर लिखा, दाऊ @bhupeshbaghel के कुशासन में शांति का टापू छत्तीसगढ़ अब अपरधगढ़ बन चुका है। जिस घोषणापत्र को लेकर @RahulGandhiने छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर आम जनता को छला है, उस घोषणापत्र पर बने पंजे से अब छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। अब पूरे प्रदेश की जनता कह रही है, हाथ_का_साथ_छोड़ो।
इधर बीच, नक्सली हमले और अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने पोस्टर वार छेड़ा है। बहरहाल, चुनावी साल में हर मुद्दे पर रोज अपनी बात सोशल मिडिया पर रख रहे हैं। उधर, इनके सियासी सवालों का जवाब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देने में कहीं से पीछे नहीं हैं। वे रमन के बयानों को तर्क संगत तरीके जवाब देते हैं।