छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने कहा कि नक्सली घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं की टॉरगेट किलिंग किए थे। आज हमारे 11 जवान शहीद हो गए। अब नक्सल को खत्म करने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन (joint operation) चलाने की जरुरत है। वे पत्रकारों से हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा, कि नक्सल को रोकने में यहां की सरकार असफल हो गई है। एक सवाल के जवाब में कहा, चुनाव है ऐसे में नेताओं के दौरे तो बस्तर में होंगे ही, सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।
बता दें, आज नक्सलियों के आईडी ब्लॉस्ट में 11 जवान शहीद हो गए। इसके बाद केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नक्सल पर हाईलेवल पर दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा। इधर, विपक्ष बीजेपी इस घटना को लेकर सरकार को भी घेरना शुरू कर दिया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)