रमन बोले, गरीबों के ‘600’ करोड़ के ‘चावल’ पर डाका!, जांच करेगी ‘CBI’

विधानसभा में भाजपा ने गरीबों के चावल और गुड़, शक्कर आदि राशन में 500 करोड़ रुपए के चावल घोटाले का अराेप लगाया था।

  • Written By:
  • Updated On - April 3, 2023 / 08:50 AM IST

रायपुर। विधानसभा में भाजपा ने गरीबों के चावल और गुड़, शक्कर आदि राशन में 500 करोड़ रुपए के चावल घोटाले का अराेप लगाया था। जिसे लेकर विपक्ष जमकर हंगामा भी किया है। इसके जवाब में सरकार ने बताया था, कार्रवाई चल रही है। लेकिन इसके जवाब से बीजेपी असंतुष्ट थी। आखिकार, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) से इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने से कराने मांग की है।

इसके साथ ही रमन सिंह ने बताया, गरीबों के चावल की चोरी करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हो सकता है कि जल्द ही सीबीआई की टीम अपने स्तर पर जांच शुरू करे। बहरहाल, रमन सिंह के सीबीआई से जांच कराने की मांग से सियासी हलकों में हड़कंप मचा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप भी लगाया है कि 600 करोड़ से अधिक राशन की आपूर्ति के पैसे का बंदरबांट हुआ है। अब इससे बचने के लिए भी सबूतों को मिटाने की कोशिश विभागीय स्तर पर की जा रही है। ऐसे में गरीब जनता के राशन पर डाका डालने वालों को हिसाब देना ही होगा। अारोप लगाया इसमें मंत्री से लेकर कर्मचारी तक शामिल रहे। ये खेल तब से जारी है, जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश की सत्ता में आई है। अब सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है।

पिछले दिनों भी 600 करोड़ रुपए के चावल के घोटाले पर सरकार को घेरा था

पिछले दिनों रमन ने राज्य सरकार पर पीडीएस घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा पीडीएस घोटाला हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने गरीब के निवाले का चावल छीनने और गरीबों के चावल में डाका डालने का काम किया है। विधानसभा में इसे लेकर जब आंकड़े पेश किए गए तो खाद्य विभाग के डेटाबेस में 1.65 लाख मीट्रिक टन चावल और जिले के डेटाबेस में 96 हजार मीट्रिक टन चावल अंकित है। राज्य सरकार को बताना चाहिए कि 68 हजार मीट्रिक टन चावल का यह अंतर कहां से आ रहा है। 600 करोड़ रुपए का चावल कहां गया?।

अपने सोशल मीडिया पर रमन सिंह ने लिखा हैं, ‘छत्तीसगढ़ के गरीबों की थाली से चावल चुराने वाले दाऊ भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है। प्रदेश में हुए 68,900 मीट्रिक टन चावल घोटाले पर आज केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री Piyush Goyal जी को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की, जिससे भ्रष्टाचारियों की हकीकत सामने आ सके।

नीचे पढ़ें, केंद्रीय मंत्री को भेजा गया पत्र

Cm Raman 1

Fss 3s8aiaekwpo

Cm Raman 2