रमन सिंह बोले, पूरे 5 साल ‘राजनांदगांव’ में विकास कार्य था बाधित!

By : hashtagu, Last Updated : November 26, 2023 | 4:07 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने कांग्रेस सरकार पर विकास बाधित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि राजनांदगांव (Rajnandgaon) के साथ पक्षपात किया जा रहा है। अब बस 3 दिसंबर का इंतजार है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है, राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया और अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है। आगे उन्होंने लिखा, अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है। बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें : राज्‍यपाल द्वारा लंबित विधेयकों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : झारखंड के विश्वविद्यालयों में अव्यवस्थाओं, समस्याओं और भ्रष्टाचार की हैं अजब-गजब कहानियां