भूपेश ने कहा-राम ‘हमारे वोट’ का नहीं आस्था का विषय
By : hashtagu, Last Updated : November 26, 2023 | 4:19 pm
निष्पक्ष हो निर्वाचन
सोशल मीडिया में राहुल गांधी की पोस्ट डिलीट करवाने को लेकर बघेल ने कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष होना चाहिए। निर्वाचन आयोग से हम लोगों ने शिकायत भी की थी। जब फॉर्म भरा रहे थे, विज्ञापन दे रहे थे, तब भी हम लोगों ने शिकायत की। निर्वाचन आयोग ने तब कोई कार्यवाही नहीं की।
गहलोत सरकार की उपलब्धियां पर जनता ने किया वोट
राजस्थान में वोटिंग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, जबरदस्त वोटिंग हुई है। मैं समझता हूं गहलोत सरकार की उपलब्धियां को देखते हुए जनता ने वोट किया है। भाजपा के द्वारा निर्वाचन में शिकायत मामले पर सीएम भूपेश ने कहा जिस दिन नोटिस आएगा, उसका जवाब दिया जाएगा।
कोरोना के बाद से रद्द हैं ट्रेने
ट्रेन रद्द को लेकर भूपेश बघेल बोले यह तो होगी ही बुलेट ट्रेन तो आई नहीं, वंदे भारत छोटी हो गई है। अब ट्रेन लगातार कई महीनों से रद्द हो रही है। कोरोना आया था ट्रेने तब से रद्द हैं। इस मामले में रमन सिंह जी चिट्ठी नहीं लिखेंगे भारत सरकार को।
यह भी पढ़ें : रमन सिंह बोले, पूरे 5 साल ‘राजनांदगांव’ में विकास कार्य था बाधित!