रमन ने PDS और कोयला घोटाले में सीधे भूपेश सरकार को बताया संलिप्त! पूछे सवाल…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : July 22, 2023 | 8:29 pm
पूछा, जब कुछ नहीं तो माइंस डॉयरेक्टर सात महीने से जेल में क्यों
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था की ईडी और आईटी बीजेपी का अहम विंग है। जिसके सवाल के जवाब में रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, जब ऊपर नीचे कुछ नहीं है तो डॉयरेक्टर माइंस 7 महीने से जेल के अंदर क्यों हैं। जो पालिसी बनाने वाले हैं, डॉयरेक्टर माइंस पालिसी बनाने में डायरेक्टर अकेला कुछ नहीं कर सकता। सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री और वो विभाग का भारसाधक मंत्री और खरीदी विभाग मुख्यमंत्री जी का डॉयरेक्टर दोषी पाया गया है तो अंतिम रूप से तो मुख्यमंत्री जी की ही सहमति होगी। मुख्यमंत्री के बिना सहमति के डॉयरेक्टर आनलाइन को आफलाइन करने का षडयंत्र कैसे करते हैं,इसका जवाब भूपेश जी ने किसी मंच पर दिए हैं क्या है।
इनपुट (भोजेंद वर्मा)
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर ‘रमन सिंह’ बोले, ये बहुत मकड़जाल है, इसमें बहुत लोगों का हाथ है!