भूपेश की घोषणाओं पर ‘रमन’ का वार! बोले- ‘झुनझुना’ पकड़ा रहे मुख्यमंत्री

आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर........

  • Written By:
  • Publish Date - July 19, 2023 / 08:03 PM IST

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा।

सीएम भूपेश बघेल के फैसलों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने पिछले पौने 5 साल केवल घोटाले और प्रदेशवासियों का शोषण करने में बीता दिए और अब चुनाव पास देखकर भी अपने वादों को पूरा करने के बजाय जनता को झुनझुना पकड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। 5 साल से 5 लाख कर्मचारी इंतज़ार कर रहे हैं, महंगाई भत्ता तो बढ़ा दिया पर उनके एरियर्स का भुगतान कब होगा?

साथ ही उन्होंने नियमितीकरण के वादे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि पौने 5 साल बाद संविदाकर्मियों को 27% का झुनझुना पकड़ा दिया है, नियमितिकरण कब होगा?, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी उसका क्या हुआ?

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : डॉक्टर साहब के ‘गेड़ी दौड़’ पर ‘काका’ ने दे मारा Master Stroke! लिखे Very Good-धीरे-धीरे सीख रहे…VIDEO