राज्यपाल पर ‘लखमा’ की टिप्पणी पर ‘रमन’ का वार!, PM आवास पर भी बोले, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 20, 2023 | 9:25 pm

छत्तीसगढ़। आज मंत्री कवासी लखमा द्वारा राज्यपाल (Governor) पर की गई टिप्पणी पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद है। जिस तरह से राज्यपाल पर अमर्यादित टिप्पणी कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, ऐसा कहीं भी देश में नहीं होता। कहा आरक्षण को लेकर कुछ संवैधानिक प्रक्रिया है, जिससे नियमानुसार राज्यपाल करेंगे। लेकिन अर्मायादित टिप्पणी करना संवैधानिक रूप से गलत है।

अपने ट्विटर पर बयान का विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ ही ऐसा प्रदेश है, जहां राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर टिप्पणी की जाती है। कभी दाऊ @bhupeshbaghelमाननीय राज्यपाल पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं और कभी आक्षेप करते हैं। जबकि राज्यपाल एक मर्यादित पद है और वह अपने स्व-विवेक और विधि अनुसार निर्णय लेते हैं।

पीएम आवास भी रमन ने कहा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, पीएम आवास को लेकर भूपेश सरकार आंकड़ों को छुपाने का काम कर रही है। दाऊ @bhupeshbaghelने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले छल किया और अब झूठे आंकड़ों से अपने छल को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा में इस सरकार के आंकड़ों ने ही भूपेश बघेल के झूठ से पर्दा उठा दिया है, अब प्रदेश की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।