‘बेरोजगारी भत्ता’ पर रमन का ‘छत्तीसगढि़या’ VIDEO वार!
By : madhukar dubey, Last Updated : February 15, 2023 | 2:58 pm
बीजेपी का तर्क है, किस आधार पर बेरोजगारी भत्ता देंगे। कहा, चुनावी मौसम में भूपेश बेरोजगारों के साथ फिर से धोखा देने की कोशिश में जुटे हैं। पूछा है कि क्या चार साल के बकायाद बेरोजगारी भत्ता भी देंगे। इसके गुणा गणित भी बीजेपी अपने हिसाब से लगा रही है। और युवाओं को यह संदेश दे रही है कि अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है।
इसी कड़ी को और धार देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्विटर पर पोस्टर और विडियो वार छेड़ रखा है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर छत्तीसगढि़या भाषा में विडियो पोस्ट किया है। जिसमें बेरोजगारी भत्ते को लेकर सवाल उठाया गया है। वहीं रमन सिंह ने लिखा, दाऊ @bhupeshbaghelकी सरकार ने 4 साल बेरोजगार युवाओं को तथाकथित 0.1% की झूठी बेरोजगारी दी और अब भत्ते की “लबारी” चिपका रहे हैं। यह छ:ग के युवा हैं भूपेश बघेल यह न तो तुम्हारी डांट-मुलाकात से डरते हैं और न मिठ लबारी में फंसते हैं।
दाऊ @bhupeshbaghel की सरकार ने 4 साल बेरोजगार युवाओं को तथाकथित 0.1% की झूठी बेरोजगारी दी और अब भत्ते की "लबारी" चिपका रहे हैं।
यह छ:ग के युवा हैं भूपेश बघेल यह न तो तुम्हारी डांट-मुलाकात से डरते हैं और न मिठ लबारी में फंसते हैं। pic.twitter.com/0N83byXbSd
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 14, 2023