‘बेरोजगारी भत्ता’ पर रमन का ‘छत्तीसगढि़या’ VIDEO वार!

(congress election manifesto) कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा चार साल पहले की गई थी।

  • Written By:
  • Publish Date - February 15, 2023 / 02:58 PM IST

छत्तीसगढ़। (congress election manifesto) कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा चार साल पहले की गई थी। जिसके अभी तक पूरे नहीं होने पर बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरने में लगी है। वैसे मुख्यमंत्री भूपेश ने नए वित्तिय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान पिछलों दिनों किया था। लेकिन BJP का कहना है कि चार साल बाद इसे लागू करने के पीछे बीजेपी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

बीजेपी का तर्क है, किस आधार पर बेरोजगारी भत्ता देंगे। कहा, चुनावी मौसम में भूपेश बेरोजगारों के साथ फिर से धोखा देने की कोशिश में जुटे हैं। पूछा है कि क्या चार साल के बकायाद बेरोजगारी भत्ता भी देंगे। इसके गुणा गणित भी बीजेपी अपने हिसाब से लगा रही है। और युवाओं को यह संदेश दे रही है कि अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है।

इसी कड़ी को और धार देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्विटर पर पोस्टर और विडियो वार छेड़ रखा है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर छत्तीसगढि़या भाषा में विडियो पोस्ट किया है। जिसमें बेरोजगारी भत्ते को लेकर सवाल उठाया गया है। वहीं रमन सिंह ने लिखा, दाऊ @bhupeshbaghelकी सरकार ने 4 साल बेरोजगार युवाओं को तथाकथित 0.1% की झूठी बेरोजगारी दी और अब भत्ते की “लबारी” चिपका रहे हैं। यह छ:ग के युवा हैं भूपेश बघेल यह न तो तुम्हारी डांट-मुलाकात से डरते हैं और न मिठ लबारी में फंसते हैं।