‘दंगे की मास्टरी’ पर रमन का भूपेश पर ‘दोहावली’ तंज!, पढ़ें twitter वार

दंगे में BJP की मास्टरी वाले मुख्यमंत्री के बयान से सियासी माहौल गर्म हो गया है। (Bhupesh) भूपेश ने कल कहा था, कि बीजेपी की (mastery in riot) दंगे में मास्टरी है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 25, 2023 / 12:47 PM IST

छत्तीसगढ़। दंगे में BJP की मास्टरी वाले मुख्यमंत्री के बयान से सियासी माहौल गर्म हो गया है। (Bhupesh) भूपेश ने कल कहा था, कि बीजेपी की (mastery in riot) दंगे में मास्टरी है। इसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री (Raman Singh) रमन सिंह ने ‘दोहावली’ के जरिए तंज कसा। और साथ ही पूछ लिया कि आखिर डेढ़ दशकों में सम्प्रदायिक घटना क्यों नहीं हुई। यह उपद्रव कांग्रेस काल में ही क्यों दिखता है। बहरहाल, रमन सिंह ने अपने twitter पर लिखा, दोस पराए देखि करि, चला हसन्त हसन्त,अपने याद न आवई, जिनका आदि न अंत। दाऊ @bhupeshbaghel भाजपा को सांप्रदायिक बताते है तो डेढ़ दशक में छःग में कोई सांप्रदायिक घटना क्यों नहीं हुई? यह उपद्रव कांग्रेस काल में ही क्यों दिखता है?। जैसे कवर्धा हिंसा, रायपुर हिंसा, नारायणपुर हिंसा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये कहा था

मुख्यमंत्री ने भाजपा को लेकर कहा- इनके पास कुछ नहीं है, धर्मांतरण, साम्प्रदायिकता, दंगा फैलाना बस। युवा मोर्चा की रैली में पुलिस से मारपीट की गई। नारायणपुर में हुई घटना में भाजपा और आरएसएस के लोग जेल में हैं। ये लोग दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं । इसी में मास्टरी है इनकी। इसी कारण रासुका का विरोध कर हरे थे। छटपटा रहे हैं, उनके पांव उखड़ गए हैं छत्तीसगढ़ से, जनता ने नकार दिया है तो इसी ताक में हैं,, कैसे पांव जमाएं।

नक्सली पीछे गए अब भाजपा वाले हिंसा फैला रहे

एक दिन पहले सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने भाजपा के हिंसा पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- भाजपा ने आदिवासी के हित में कोई फैसला नहीं किया। ऊपर से जमीन छीनने में भी कोई कसर नहीं छोड़े, और कानून बना रहे थे जमीन हासिल करने के लिए, लेकिन हमने उसे पलटा।

आदिवासियों की जमीन बड़े कॉर्पोरेट को देने की तैयारी थी। किसी आदिवासी को भाजपा ने अपने वक्त में पट्‌टा नहीं दिया। अब मुद्दा बचा नहीं है। नक्सली हमारी नीति के कारण पीछे चले गए। अब वहां हिंसा फैलाने के लिए तरह तरह के षडयंत्र कर रहे हैं भाजपा के लोग । मंगलवार को मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल ने ये भी कहा था कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भारत जोड़ो अभियान और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है, भाजपा के पास में इसका कोई तोड़ नहीं है इसलिए वे बौखलाए हुए हैं।