रमन का आदिवासी आरक्षण पर CM भूपेश पर पोस्टर वार, बोले 4 साल से किया छल

भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है। उन्होंने नारा लिखा है कि इस अहंकारी सत्ता के विरुद्ध अब संघर्ष की बारी है, युवा साथियों हिम्मत रखना अगली जीत हमारी है।

  • Written By:
  • Updated On - November 19, 2022 / 10:55 PM IST

छत्तीसगढ़। भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है। उन्होंने नारा लिखा है कि इस अहंकारी सत्ता के विरुद्ध अब संघर्ष की बारी है, युवा साथियों हिम्मत रखना अगली जीत हमारी है। साथ ही लिखा, 4 साल से बैठे दाऊ की इस सरकार से वनवासियों को केवल छल ही मिला है। अब भानुप्रतापपुर से इस सत्ता के विरुद्ध पहली हमारे वनवासी युवा उठाएंगे।

बोले, रमन सिंह सरकार आने पर बहुत देंगे वनवासियों को

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि इस बार सरकार बनने पर बीजेपी वनवासियों को बड़ी सौगात देगी। आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है। चार साल से सत्ता में सिर्फ वनवासियों को कांग्रेस ने छलने का काम किया है। यहां की सरकार सिर्फ दलालों के जरिए भ्रष्टाचार को अंजाम देने में ही जुटी रही। अब जनता इनके चरित्र को जान चुकी है। आने वाले अगले साल जनता वोट देकर इनका पूरी तरह से सफाया कर देगी।

मुसवा बना बघवा बयान के बाद रमन सिंह पूरे एक्शन मोड

ये तो सच है कि राजनीति में ऐसे बयान अब आम हो चुके हैं। जहां पूर्व में कभी विरोध जताने वाले बायान सभ्य और संस्कृति के दायरे में किए जाते थे। लेकिन अब तो बेलगाम बिना सोचे समझे ही विरोधियों पर वार करने से राजनेता नहीं चूकते। पर वे शायद ये भूल जाते हैं, उनका कहा हर एक शब्द को जनता भी भली भॉति जानती समझती है। बहरहाल, अगले साल चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। अभी तो एक ही सीट के विधानसभा उपचुनाव में ऐसे हालत है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच जुबानी जंग और तीखी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।