कार्यकर्ताओं पर ‘स्मोक बम’ बरसाने पर ‘रमन’ का हंगामा!

पीएम आवास (PM Awas) को लेकर विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस द्वारा स्मोक बम छोड़ने को लेकर आज रमन सिंह (Raman Singh) ने सदन में मुद्दा उठाया है।

  • Written By:
  • Updated On - March 16, 2023 / 05:07 PM IST

छत्तीसगढ़। पीएम आवास (PM Awas) को लेकर विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस द्वारा स्मोक बम छोड़ने को लेकर आज रमन सिंह (Raman Singh) ने सदन में मुद्दा उठाया है। इनके साथ बीजेपी विधायकों ने भी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर घायल करने का आरोप लगाया।

रमन सिंह- इस घटना ने छत्तीसगढ़ को कलंकित कर दिया है। पीएम आवास योजना के स्वीकृत मकानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से राज्यांश नहीं दिया गया। इसलिए सारे काम रोककर इस पर चर्चा कराई जाए।

नारायण चंदेल- भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मिर्ची बम, आंसू गैस के गोले दागकर घायल किया गया। लाठीचार्ज और बम गोले से हजारों कार्यकर्ताओं को चोटें आई।

संतराम नेताम ने बुधवार को गृहमंत्री के इस संबंध में दिए गए वक्तव्य का हवाला देते हुए बीजेपी के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया। इस कारण सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

इससे पहले शराब के मामले में सदन का माहौल गरमाया रहा। विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने अवैध क्लब और शराब के अवैध कारोबार बंद करवाने की मांग करते रहे। भाजपा के विधायकों ने इस मामले में हंगामा किया। बीच-बीच में नेताओं को लखमा पर हावी होता देख, स्पीकर चरणदास महंत ने मोर्चा संभालकर संतुलन बनाने की कोशिश की।