महिला उत्पीड़न पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश
रायपुर। कांग्रेस एआईसीसी की मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा (AICC Media Coordinator Radhika Khera) के बयान पर बीजेपी की विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू (Ranjana Sahu) ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, राधिका खेरा झूठे आंकड़े देकर कांग्रेस के राज में चल रहे महिला उत्पीड़न पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रही हैं। वह बस्तर की बात करती हैं तो वहां नक्सलियों और कांग्रेस के नेताओं के बीच क्या रिश्तेदारी है, यह अक्सर उजागर होते रहता है। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ आती हैं तो नक्सलियों के प्रवक्ता जैसा व्यवहार करती हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि सारे देश में नक्सली हिंसा समाप्ति पर है लेकिन छत्तीसगढ़ में क्या स्थिति है, यह किसी से छुपा नहीं है। राधिका खेरा अंग्रेजी की मुफ्त शिक्षा देने की बात करती हैं लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के स्कूलों का शैक्षणिक स्तर देश के सभी राज्यों के बीच अंतिम पायदान पर है। जहां तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान देने की बात है, तो राधिका खेरा यह अच्छी तरह समझ लें कि छत्तीसगढ़ को घपलों, घोटाले, भ्रष्टाचार, अवैध उगाही और माफियाराज के मामले में कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश में बदनाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें : MLA विकास ने किया डॉक्टर भीमराव ‘अंबेडकर’ की मूर्ति का भूमि पूजन!