श्री जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर, रायपुर में भव्य आयोजन
रायपुर। भक्त और भगवान के सीधे संवाद का दूसरा नाम है रथयात्रा। यह ऐतिहासिक व पारंपरिक पर्व है, जो सीधे भक्त को भगवान से जोड़ता है, जो न केवल छत्तीसगढ़ एवं ओडीशा राज्य की भावनाओं को आपस में जोड़ती है अपितु इन दोनों राज्यों के बीच आपसी भाईचारा एवं प्रेम बन्धुत्व की भावनाओं को आज के इस आधुनिक युग में भी जीवन्त बनाए हुए हैं, जो हमारी धार्मिक आस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। इस वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया अर्थात् 07 जुलाई, रविवार को रथयात्रा पर्व अत्यंत ही हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने रथयात्रा के बारे में विस्तार से बताया कि समूचे ब्रम्हाण्ड में एकमात्र श्री जगन्नाथ महाप्रभु ही ऐसे भगवान हैं, जो वर्ष में एक बार बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं, और प्रसाद के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। केवल पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं सुभद्रा जी के लिए तीन अलग अलग रथ बनाए जाते हैं, उसके बाद यह गौरव छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर को प्राप्त है। छत्तीसगढ़ में आज भी ऐसे लाखों लोग हैं, जो किसी कारणवश पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे भक्तजनों के लिए रथयात्रा एक ऐसा स्वर्णिम अवसर रहता है जब भक्त और भगवान के बीच की दूरियां कम हो जाती है।
वैसे तो भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की लीला अपरम्पार है, तथापि रथयात्रा से जुडे़ कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक विधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि वैसे इस यात्रा का शुभारम्भ ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान पूर्णिमा से हो जाता है, जिसमें भगवान जगन्नाथ श्री मन्दिर से बाहर निकलकर भक्ति रस में डूबकर अत्यधिक स्नान कर लेते हैं, और जिसकी वजह से वे बीमार हो जाते हैं। पन्द्रह दिनों तक जगन्नाथ मन्दिर में प्रभु की पूजा अर्चना के साथ दुर्लभ जड़ी बूटियों से बना हुआ काढ़ा तीसरे, पांचवें, सातवें और दसवें दिन पिलाया जाता है।
इस वर्ष गायत्री नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के सुअवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, श्रीमान विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह जी, उप मुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा जी एवं श्रीमान अरूण साव, परम पूज्य रावतपुरा सरकार जी महाराज, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, महापौर नगर निगम रायपुर एजाज ढे़बर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक रायपुर ग्रामीण मोती लाल साहू जी, पूर्व विधायक रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा जी, विधायक राजेश मूणत, मा. सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे जी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर मीनल चौबे जी अध्यक्ष जोन क्रमांक 09, प्रमोद मिश्रा , अध्यक्ष जोन क्रमांक 03, प्रमोद साहू , प्रकाश दावड़ा जी, संगठन मंत्री पवन साय जी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, लोकेश कांवडिया, पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप, पूर्व निगम अध्यक्ष छगन मूंदड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मंदिर के सभी संरक्षक सदस्यगण एवं आजीवन सदस्यों को निमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें : सांय-सांय मिल रही महतारी वंदन योजना की किश्त! आज जारी हुई 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि
यह भी पढ़ें : नए कानूनों के लागू होने पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा ‘कानून’ भारतीय न्याय प्रणाली में एक नई क्रांति लाएगा
यह भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना में एक और किश्त जारी होने पर बोली भाजपा! रंजना ने कहा-अब झूठा भ्रम फैलाने पर कांग्रेस मांगे माफी
यह भी पढ़ें : आरोपी ने ‘नकली होलोग्राम’ की बात स्वीकार की, भूपेश बघेल जनता को ‘शराब घोटाले’ पर जवाब दें-केदार गुप्ता ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के हिंदू समाज को हिंसक बताने पर अमित शाह ने की माफी मांगने की मांग
यह भी पढ़ें : ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय’, राहुल गांधी को पीएम मोदी का जवाब