रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला खनिज न्यास (DMF) की राशि को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को पत्र लिखकर सवाल उठाया है कि खनन प्रभावित क्षेत्र में DMF फंड का सही उपयोग नहीं हो रहा है।
भगत ने पत्र में लिखा कि रायगढ़ जिले में DMF की राशि का उपयोग कहीं और किया जा रहा है, जबकि यह राशि केवल खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन और राज्य सरकार के फैसलों के मुताबिक इस राशि का उपयोग किया जाए।
रवि भगत का कहना है कि रायगढ़ में अब तक DMF समिति का गठन नहीं हुआ है, जिससे फंड का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द समिति बनाने की अपील की है ताकि मूलभूत सुविधाओं के लिए फंड खर्च किया जा सके।
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “अगर रवि भगत सही हैं तो फिर उन्हें कारण बताओ नोटिस क्यों दिया गया? अगर दोबारा पत्र लिखा है, तो साफ है कि सरकार में बंटवारा और घालमेल चल रहा है।”
रवि भगत ने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत के ज़रिए गांवों की हालत बयां की और सरकार से DMF की राशि गांवों तक पहुंचाने की मांग की। इसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और कुछ ही समय बाद उन्हें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर चुटकी लेते हुए कहा था कि रवि भगत को सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी है।