रवि सिन्हा नए RAW चीफ! भूपेश ने दी बधाई

By : madhukar dubey, Last Updated : June 20, 2023 | 3:54 pm

छत्तीसगढ़। भारत सरकार ने 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा (IPS Ravi Sinha) को नया रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का प्रमुख नियुक्त किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नए RAW चीफ की नई जिम्मेदारी मिलने पर रवि सिन्हा को फोन पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे रवि सिन्हा को भारत सरकार द्वारा अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW-रॉ) चीफ नियुक्त किया गया है. श्री रवि सिन्हा से आज दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.’

आपको बता दें कि रॉ भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है, जो सीधे पीएमओ के अधीन काम करती है। सितम्बर 1968 में गठित इस संगठन का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना है। इसी के साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है। जिससे भारतीय नीति निर्माताओं को सही मन्त्रणा दी जा सके।

यह भी पढ़ें : हड्डी में छेद करने के लिए आंबेडकर अस्पताल में आएगी मशीन