PM मोदी को ‘धान खरीदी’ पर ‘रविंद्र चौबे’ ने दिखाया आइना! आकड़े पेश कर किया पलटवार
By : madhukar dubey, Last Updated : July 7, 2023 | 5:47 pm
इसके जवाब में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए लिखा, ये रहा आंकड़ा। किस हिसाब से ये साबित होता है कि केंद्र की सरकार ने राज्य के उपार्जित धान का 80 प्रतिशत ले लिया। सच यह है कि राज्य की सरकार हर साल बैंकों से कर्ज़ लेकर धान ख़रीदती है और हर साल चुकाती है। बचे हुए धान को हमें मजबूरी में खुले बाज़ार में बेचना पड़ता है।
ये रहा आंकड़ा.
किस हिसाब से ये साबित होता है कि केंद्र की सरकार ने राज्य के उपार्जित धान का 80 प्रतिशत ले लिया.
सच यह है कि राज्य की सरकार हर साल बैंकों से कर्ज़ लेकर धान ख़रीदती है और हर साल चुकाती है. बचे हुए धान को हमें मजबूरी में खुले बाज़ार में बेचना पड़ता है. pic.twitter.com/iYtxNUNNTB
— Ravindra Choubey (@RChoubeyCG) July 7, 2023
यह भी पढ़ें : मोदी के मंच पर ‘भूपेश’ ने की केंद्रीय मंत्री ‘गडकरी’ की तारीफ! बोले, जितना मांगते हैं…VIDEO