JP नड्डा ने 4 प्रदेश के ‘चुनाव प्रभारी’ नियुक्त किए! OM माथुर को CG की कमान
By : madhukar dubey, Last Updated : July 7, 2023 | 6:07 pm
रायपुर। लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार प्रदेश के चुनाव प्रभारी (Election in-charge of the state) नियुक्त किए हैं। जारी नियुक्ति की सूची में छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) और सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया को बनाया गया है।
इसके अलावा राजस्थान के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सह चुनाव प्रभारी नितिन पटेल व कुलदीप बिश्नोई को नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है। वहीं तेलंगाना के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर और सह चुनाव प्रभारी सुनील बंसल को नियुक्त किया गया है।
जारी नियुक्ति की सूची
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : PM मोदी को ‘धान खरीदी’ पर ‘रविंद्र चौबे’ ने दिखाया आइना! आकड़े पेश कर किया पलटवार





