रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला: CBI ने 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की

By : hashtagu, Last Updated : July 28, 2025 | 5:07 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार (Rawatpura Sarkar) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में 36 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें कॉलेज के अधिकारी और कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं। आरोप है कि कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए रिश्वत देकर नियमों की अनदेखी की गई। CBI ने बेंगलुरु में 55 लाख रुपये की रिश्वत के लेन-देन के दौरान कई लोगों को रंगे हाथ पकड़ा।

जांच में यह सामने आया कि रावतपुरा कॉलेज के अधिकारी और निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों ने मिलकर फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाई, जिससे कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता मिल सके।

जमानत याचिका खारिज

सीबीआई ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और कर्नाटका में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी और तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। 27 जुलाई 2025 को रायपुर की विशेष अदालत ने इन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी।

यह घोटाला रावतपुरा सरकार समूह और इसके चेयरमैन रविशंकर महाराज के संस्थानों पर सवाल उठाता है। CBI का कहना है कि यह मामला केवल एक कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मेडिकल शिक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। जांच में रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) के पूर्व चेयरमैन संजय शुक्ला का नाम भी सामने आया है।

सीबीआई ने 1 जुलाई 2025 से इस मामले की जांच शुरू की थी और अब तक कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और एजेंसी अन्य संदिग्ध संस्थानों पर भी नजर बनाए हुए है।