छत्तीसगढ़ में छायी घनघोर घटाएं! बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

By : hashtagu, Last Updated : April 11, 2024 | 3:20 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश (Rain in chhattisgarh) होने के कारण दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (Weather department) ने अगले 3 घंटों में रायपुर समेत कबीरधाम, मुंगेली, पेंड्रा, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, और दुर्ग जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने आज सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है।

रायपुर में रात को हल्की बारिश हुई

बुधवार को राजधानी रायपुर में भी तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, रात को तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। आज सुबह से रायपुर और आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है।

अगले दो दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज अगले दो दिन एक-दो स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।

गरियाबंद में ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान गरियाबंद में सबसे ज्यादा 9.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। राजनांदगांव में 5.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बाकी स्थानों पर बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बौछारें पड़ीं।

  • बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता

हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान लुढ़का है।

यह भी पढ़ें :शराब घोटाला : जेल छूटने के 2 माह बाद अरूपति को EOW ने किया गिरफ्तार!

यह भी पढ़ें : बलिया लोकसभा क्षेत्र में ‘नीरज शेखर’ की प्रचंड लहर! BJP नेता ‘अनूप पांडे’ ने कहा-भारी मतों से जीतेंगे